जनतंत्र से हिंदुस्तान के नव नियुक्त एडिटर-इन-चीफ की ख़ास बातचीत
अमर उजाला के
समूह संपादक शशि शेखर शुक्रवार से
हिंदुस्तान की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। अमर उजाला ने उनकी अगुवाई में एक लंबा सफ़र तय किया। कई मौकों पर आदर्श भी प्रस्तुत किया है। हाल ही में चुनाव के दौरान जब बहुत से मीडिया संस्थान नेताओं के आगे-पीछे घूम रहे थे और पैकेज का खेल खेल रहे थे तो अमर उजाला ने इस राह पर चलने से इनकार कर दिया। यह एक साहसिक फ़ैसला रहा और इसके लिए अमर उजाला की तारीफ़ की जाती है।
हिंदुस्तान में
समूह संपादक की जिम्मेदारी संभाले से ठीक पहले
शशि शेखर ने
जनतंत्र से तमाम मुद्दों पर खुल कर बात की। अमर उजाला में मिले अनुभव साझा किये। अपनी ज़िंदगी और अपने डर पर बात की। इन सबके बीच जो सबसे अहम बात निकल कर आई वो यह कि हिंदुस्तान से कोई निकाला नहीं जाएगा।
शशि शेखर हिंदुस्तान
अकेले जा रहे हैं और फिलहाल कोई
नई टीम ले जाने का
इरादा नहीं है। आप उनका इंटरव्यू पढ़िए और अपनी प्रतिक्रिया दीजिए। ...
((READ MORE))