दैनिक जागरण के हल्द्वानी संस्करण के 16वें पेज पर एक रंगीन तस्वीर छपी है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी खादी पहने, गांधी टोपी लगाए नमस्कार कर रहे हैं और बगल में दीया मिर्जा खड़ी हैं। नीचे कैप्शन दिया गया है "दिलकश दीया मिर्या ने राहुल गांधी के बारे में राय पूछे जाने पर कहा, मैं उन्हें पसंद करती हूं।"
उसी अख़बार में पृष्ठ संख्या 13 पर राहुल गांधी की एक और फोटो है। ये ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें भी राहुल ठीक उसी लिबास में और उसी मुद्रा में हाथ जोड़े खड़े हैं। उनके पीछे मौजूद व्यक्ति भी वही है। बस यहां पर राहुल गांधी के बगल में हैं कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा और सामने है एक कांग्रेस कार्यकर्ता – जो उन्हें सैल्यूट .... (READ MORE)