इराक में एक आतंकवादी ने पत्रकार अतवार बहजत के बलात्कार और क़त्ल का गुनाह कबूल कर लिया है। 22 फरवरी 2006 को अल अरेबिया की रिपोर्टर और एंकर अतवार की बगदाद में हत्या कर दी गई थी। जांच एजेंसियों ने उस आतंकवादी का वीडियो भी जारी किया है।
जांच एजेंसियों के मुताबिक जैश मोहम्मद के आतंकी यासिर अल तखी ने अपने दो भाइयों और एक साथी के साथ मिल कर अतवार और उनकी टीम का अपहरण किया। फिर उसके दोनों भाइयों ने अतवार के कैमरामैन अदनान अब्दुल्ला और साउंड इंजीनियर खालिद मोहसिन की हत्या कर दी। जबकि उनका चौथा साथी किसी तरह भागने में कामयाब हो गया। उसके बाद यासिर ने बंदूक की नोक पर अतवार का बलात्कार किया और गोली मार दी। जांच अधिकारियों के मुताबिक ... ((READ MORE))