अभी तक आपने ख़बर के तौर पर सेक्स, क्राइम और अंधविश्वास बेचते तो सुना था। पैसे कमाने के लिए ख़बरों का धंधा भी करते सुना था। लेकिन क्या कोई ख़बरों के लिए किसी का क़त्ल करा सकता है। ये सोचने में हैरानी होती है। लेकिन ब्राजील में पुलिस ने एक टीवी एंकर पर कार्यक्रम की रेटिंग बढ़ाने के लिए और ड्रग्स तस्करी के धंधे में फायदे के लिए कई लोगों की हत्या कराने का आरोप लगाया है। इस टीवी एंकर का नाम है वालास सूजा। वालास सूजा कुछ समय के लिए पुलिस में भी काम कर चुके हैं और इस वक़्त टीवी एंकरिंग के साथ सियासत भी कर रहे हैं। वो अभी ब्राजील के अमेजोनास प्रांत के एक इलाके के प्रतिनिधि हैं।
ब्राजीली पुलिस के मुताबिक वालास का दखल ड्रग्स की तस्करी में भी है। इसी धंधे को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अलग-अलग वारदात में पांच लोगों की ... read more