इंडियन रीडरशिप सर्वे (आर-1, 2009) के आंकड़े आ गए हैं। इसमें कोई उलटफेर नहीं है। मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूसी) के ताजा सर्वे में इस बार भी हिंदी अख़बारों में दैनिक जागरण और अंग्रेजी में टाइम्स ऑफ इंडिया सबसे आगे हैं।
दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या 54,583,000 है जबकि 33,500,000 पाठकों के साथ दूसरे नंबर पर है दैनिक भास्कर। अमर उजाला 28,674,000 हिंदुस्तान 26,769,000 और राजस्थान पत्रिका 14,051,000 पाठकों के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं। पंजाब केसरी (10,645,000), आज (5,905,000), नवभारत टाइम्स (5,402,000), प्रभात ख़बर (4,671,000) और नवभारत (4,477,000) क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
अंग्रेजी में टाइम्स ऑफ इंडिया के पाठकों की संख्या सबसे अधिक 13,347,000 है। दूसरे नंबर पर 6,341,000 पाठकों के साथ हिंदुस्तान टाइम्स है। जबकि द हिंदू (5,373,000), द टेलीग्राफ (2,818,000), डेक्कन क्रॉनिकल (2,768,000) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।