पंद्रह साल की एक लड़की को पता चलता है कि वो मां बनने वाली है। लड़की ये बात अपनी मां को बताती है। मां पूछती है, बच्चे का पिता कौन है। लड़की अपने तेरह साल के नन्हे प्रेमी का नाम लेती है। नन्हा प्रेमी भी लड़की की हां में हां मिलाता है। तेरह साल का प्रेमी बाप बनने को तैयार है, भले ही वो इसका मतलब नहीं जानता। जल्द ही पंद्रह साल की ये बच्ची, एक बच्ची की मां बन जाती है। नन्हे प्रेमी का पिता मीडिया के आगे दावा करता है कि उसका बेटा ब्रिटेन का सबसे कमउम्र बाप है।
ब्रिटेन का मीडिया इस खबर को हाथोंहाथ लेता है। मशहूर टेबलॉयड द सन की कवर स्टोरी बन जाती है ये खबर। पंद्रह साल की मां, उसकी नवजात बेटी और उसके तेरह साल के कथित पिता की तस्वीरें छपती हैं, उनके इंटरव्यू छपते हैं। बाकी तमाम अखबार भी इस खबर को बेचने की होड़ में कूद पड़ते हैं। टीवी चैनल, रेडियो स्टेशन भी पीछे नहीं हैं। शक ये भी है कि लड़के के पिता और लड़की की मां को इन खबरों और साक्षात्कारों के एवज में मोटी रकम.... ((READ MORE))